Hello friends, here we have added birthday wishes for father in the Hindi language. It’s the birthday of the person who always cared for us, for this day, we have prepared some best birthday message for father in Hindi.
Want to wish in English? Have a look happy birthday wishes for father.
Father Birthday Wishes/Status in Hindi
किसी ने पूछा :- वह कौन सी जगह है जहां हर गलती और हर गुनाह माफ हो जाता है, मैंने मुस्कुराकर कहा मेरे पापा का दिल
पापा, आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं
मेरे लफ्जों में वह दम नहीं,
जो मैं अपने पापा की तारीफ कर सकूं ,
वह जिंदगी भर मरते आए हैं हमें पालने के लिए,
मुझ में वह दम ही नहीं कि मैं एक बार उनके लिए मर सकूं
Happy birthday Dad!
बार बार यह दिन आए,
बार बार यह दिल गाए,
पापा जिए हजारों साल यह है मेरी आरजू,
हैप्पी बर्थडे टू यू पापा
मेरी इज्जत, मेरी शोहरत, मेरा रुतबा, और मेरे मान है मेरे पिता
मुझको हिम्मत देने वाले मेरे अभिमान है मेरे पिता|
पापा आपको जन्म दिन मुबारक हो|
उंगली पकड़कर चलना सिखाया हमको,
अपनी नींद देकर चैन से सुलाया हमको,
अपने आंसू छुपा के हंसाया हमको,
कोई दुख ना देना ए खुदा उनको,
ले लेना जान जो कभी रुलाया उनको
आई लव यू पापा, जन्मदिन की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं
अजीज भी वह है, नसीब भी वह है
दुनिया की भीड़ में करीब भी वह है
उन की दुआओं से ही चलती है जिंदगी
क्योंकि खुदा भी वह है, तकदीर भी वह है
पापा जी, आपको जन्मदिन मुबारक हो
Check out more birthday wishes in hindi and birthday shayari.
Please share these Hindi birthday wishes to your social accounts and wish your dad in a native way.
The post Happy Birthday Wishes for Father in Hindi appeared first on 2HappyBirthday.