Quantcast
Channel: 2HappyBirthday
Viewing all articles
Browse latest Browse all 336

Happy Birthday Wishes for Brother in Hindi

$
0
0

Having a brother is a great gift of a God. On the special day of our brother, we look for the best birthday wishes that could portray the emotional and healthy relationship between both of us.

Here we have added cool birthday wishes for brothers in the Hindi language. If you want birthday wishes in English, have a look at our post Birthday wishes for a brother. Want to try something funny, check birthday memes for brothers.

We assure that your bro will surely like the Desi way of wishing birthday.

Birthday Quotes & Status for Brother in Hindi

आज मैं भगवान से प्रार्थना करना चाहता हूं, कि आपको सफलता और खुशी के क्षणों के साथ आशीर्वाद दे,क्योंकि आप इसके लायक हैं। जन्मदिन मुबारक भाई!

 

 

आप केवल मेरे भाई नहीं हैं, बल्कि मेरी सबसे बेहतरीन दोस्त भी हैं, जन्मदिन की शुभकामनाएं!

 

भाई से बेहतर कोई दोस्त नहीं है, और आपसे कोई बेहतर भाई नहीं है। भैया जन्मदिन, की हार्दिक शुभकामनाएं!

 

गुल को प्यारा गुलशन मुबारक,

शायर को शायरी मुबारक,

चाँद को चाँदनी हो मुबारक,

आशिक़ को उसको उनका प्यार मुबारक,

हमारी तरफ से आप को भाई, आपको आपका जन्मदिन मुबारक.

 

 

तमन्नाओ से भरी हो आपकी जिंदगी,

ख्वाहिशों से भरा हर पल,

दामन भी छोटा लगने लगे,

इतनी खुशिया दे आपको ये नया आने वाला कल!!

Happy Birthday Brother

 

 

गगन में हो इतने तारे की आसमान दिखाई ना दे,

आपकी ज़िंदगी में हो इतनी खुशियाँ की गम दिखाई ना दे.

जनमदिन की शुभकामनायें भाई

 

 

इस दुनिया में कुछ भी नहीं है जिसकी तुलना मेरे प्रिय भाई के प्यार से की जा सके । जन्मदिन की बधाई

 

मुस्कुराती रहे ये ज़िंदगी तुम्हारी,

ये दुआ है हर पल खुदा से हमारी,

फूलो से सजी हो हर राह तुम्हारी,

जिस से महके हर सुबह और शाम तुम्हारी.

सुखद जन्मदिन मुबारक हो,

शानदार दिन हो।

जन्मदिन की शुभकामनाएं

 

दुआ है की हर कदम पर आपके कामयाबी हो,

हर सफलता पर आपका नाम हो,

किसी भी मुश्किल मे आप हार ना माने,

हमारी दुआ हर दम आपके साथ हो!

Happy Birthday Bhai

 

 

भैया , आपके जीवन के रास्ते हमेशा गुलज़ार रहें;
चेहरे पर आपके सदा ही मुस्कान रहे;
देता है दिल यह दुआ आपको;
ज़िन्दगी में हर दिन खुशियों की बहार रहे।
जन्मदिन मुबारक़ हो आपको

The post Happy Birthday Wishes for Brother in Hindi appeared first on 2HappyBirthday.


Viewing all articles
Browse latest Browse all 336

Trending Articles